भू-धंसान प्रभावितों का होगा री-वेरीफिकेशन
अति खतरनाक क्षेत्र के लोग होंगे प्राथमिकता के आधार पर शिफ्ट धनबाद : सर्वे के आधार पर तैयार भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों की सूची का री-वेरीफिकेशन होगा. इसके लिए जल्द ही निविदा निकाली जायेगी. साथ ही अति खतरनाक क्षेत्र में रह रहे लोग प्राथमिकता के आधार पर शिफ्ट होंगे. यह निर्णय शनिवार […]
अति खतरनाक क्षेत्र के लोग होंगे प्राथमिकता के आधार पर शिफ्ट
धनबाद : सर्वे के आधार पर तैयार भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों की सूची का री-वेरीफिकेशन होगा. इसके लिए जल्द ही निविदा निकाली जायेगी. साथ ही अति खतरनाक क्षेत्र में रह रहे लोग प्राथमिकता के आधार पर शिफ्ट होंगे.
यह निर्णय शनिवार शाम उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की हुई बैठक में लिया गया. बैठक में डीसी ने कहा भू-धंसान वाले क्षेत्रों में रहने वालों का जो सर्वे हुआ है उसका एक बार फिर से सत्यापन करा लें. ताकि सही व गलत का फैसला हो सके. साथ ही जो छूट गये हैं,
उनके नाम जोड़ने का काम तुरंत करें. बीसीसीएल प्रबंधन को बीज मंत्रा की सर्वे रिपोर्ट को सत्यापित कर जमा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बीसीसीएल के सभी महाप्रबंधकों से कहा कि जिनके क्षेत्र में भू-धंसान की घटनाएं घटती है, वे जीएम घटनास्थल पर जरूर जायें. इससे घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करने में आसानी होती है.
कौन-कौन थे मौजूद : बैठक में उप विकास आयुक्त अशोक कुमार सिंह, जेआरडीए के मुख्य प्रबंधक सुनील दलेला, आर एंड आर गोपालजी, बीसीसीएल ब्लॉक टू के जीएम सोमेन चटर्जी, कुसुंडा के एके सिंह, एरिया वन के एसके मुखोपाध्याय, इजे एरिया के आरबी कुमार, डब्ल्यूजे एरिया के आरके अमर, सिजुआ के जेपी गुप्ता, गोविंदपुर के केपी मिश्र, बस्ताकोला के पीके दुबे, कतरास के एके दत्ता, लोदना के पी चंद्रा मौजूद थे.