बेटी की शादी के एक दिन पहले चल बसे पिता
केंदुआ : बुधवार को बेटी की बारात आनी थी आैर मंगलवार के तड़के पिता चल बसे. पीबी एरिया के केंदुआडीह कोलियरी मैनेजर सह एम्पा ट्रेजरर बीसीसीएल जोन सीबी तिवारी(59) का मंगलवार की तड़के तीन बजे हृदयाघात से निधन हो गया. अचानक तबीयत बिगड़ने पर घरवाले तुरंत उन्हें सेंट्रल अस्पताल ले गये, लेकिन अस्पताल पहुंचने से […]
केंदुआ : बुधवार को बेटी की बारात आनी थी आैर मंगलवार के तड़के पिता चल बसे. पीबी एरिया के केंदुआडीह कोलियरी मैनेजर सह एम्पा ट्रेजरर बीसीसीएल जोन सीबी तिवारी(59) का मंगलवार की तड़के तीन बजे हृदयाघात से निधन हो गया. अचानक तबीयत बिगड़ने पर घरवाले तुरंत उन्हें सेंट्रल अस्पताल ले गये, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उनका निधन हो चुका था. वह कुसुम विहार के अंबिका अपार्टमेंट में रहते थे.
उनका पैतृक निवास सेनहा, भोजपुर, आरा (बिहार) है. सोमवार की देर रात तक स्व. तिवारी बेटी की बरात के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए थे. बड़े उत्साह से एक-एक चीज खुद देख रहे थे. अपने पीछे पत्नी सुधा तिवारी, तीन पुत्री व एक पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. दाह संस्कार गोविंदपुर खुदिया नदी के किनारे मंगलवार को किया गया. मुखाग्नि पुत्र राहुल तिवारी ने दी.