राय दा अस्पताल में भरती
धनबाद : पूर्व सांसद व मासस के संस्स्थापक एके राय को अचानक मंगलवार को सेंट्रल अस्पातल में भरती कराया गया. उन्हें बुखार है. उन्होंने खाना-पीना बंद कर दिया था. शरीर कांप रहा था. अभी सेंट्ल अस्पताल के आइसीयू में इलाजरत हैं. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. उन्हें भर्ती करवाने आये […]
धनबाद : पूर्व सांसद व मासस के संस्स्थापक एके राय को अचानक मंगलवार को सेंट्रल अस्पातल में भरती कराया गया. उन्हें बुखार है. उन्होंने खाना-पीना बंद कर दिया था. शरीर कांप रहा था. अभी सेंट्ल अस्पताल के आइसीयू में इलाजरत हैं. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. उन्हें भर्ती करवाने आये आजाद ने बताया कि दो-तीन दिनों से उनकी तबीयत खराब थी.