धनबाद: डीसी प्रशांत कुमार ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग अपने बच्चों को जरूर पढ़ायें. वे शिक्षित होंगे तो कानून जानेंगे और जब कानून जानेंगे तो अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति सजग होंगे. डीसी बुधवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर बुधवार को डीआरडीए के सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा हर किसी के लिए बहुत जरूरी है.
कामयाबी के लिए इसे आवश्यक समझना होगा. जिला कल्याण पदाधिकारी दशरथ प्रसाद राउत ने कहा कि अल्पसंख्यकों का अधिकार दिवस पहली बार मनाया जा रहा है. अब यह हर साल 18 दिसंबर को मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में 46 अल्पसंख्यक आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जायेंगे. इसमें गोविंदपुर में 25, धनबाद में आठ, गोविंदपुर में 13 केंद्र शामिल हैं. इसके अलावा गोविंदपुर में ही दो सौ इंदिरा आवास बनाये जायेंगे. वहीं के नूतनडीह में मदरसा में एक कमरा और चहारदीवारी बनायी जायेगी. उन्होंने चिकित्सीय सुविधा से लेकर अन्य तरह की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने कहा कि राइट टू एजुकेशन के तहत अल्पसंख्यकों को सुविधाएं दी जा रही है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नाडीस ने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों को सुविधा देने के लिए कई तरह कार्यक्रम शुरू किये हैं. मौके पर डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र, 15 सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य मन्नू आलम, कल्याण भटटाचार्य, शमीम अख्तर सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग मौजूद थे.