पौने तीन लाख बच्चों को मिली पोलियोरोधी दवा

धनबाद. तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन डीसी केएन झा ने रविवार को एलसी रोड स्थिति सदर पीएचसी में किया. बच्चों को दवा पिलाने के बाद कहा कि लक्षित एक भी बच्चे छूटने नहीं पाये. मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पोलियोरोधी दवा अपने बच्चों को जरूर पिलायें. देश में पोलियो समाप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 9:12 AM
धनबाद. तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन डीसी केएन झा ने रविवार को एलसी रोड स्थिति सदर पीएचसी में किया. बच्चों को दवा पिलाने के बाद कहा कि लक्षित एक भी बच्चे छूटने नहीं पाये. मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पोलियोरोधी दवा अपने बच्चों को जरूर पिलायें. देश में पोलियो समाप्त हो गया है.

जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ कन्हैया प्रसाद ने बताया कि तीन दिनों में लक्षित चार लाख 29 हजार 613 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य है. पहले दिन बूथ लेबल पर पौने तीन लाख बच्चों को दवा पिलायी गयी.

अब दो दिनों तक 22 व 23 फरवरी को घर-घर जाकर दवा पिलायी जायेगी. पहले दिन 1851 बूथ बनाये गये थे. धनबाद सदर में 65 हजार से अधिक बच्चों को दवा पिलायी गयी. मौके पर सीएस डॉ एके सिन्हा, सदर चिकित्सा प्रभारी डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राजकुमार, श्वेता श्रीवास्तव, संचित श्रीवास्तव, मुक्तिरंजन, अरविंद, एएनएम मोनिका रानी मंडल, कविता, सांत्वना, मीना आदि मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version