बैंकों का प्राइवेटाइजेशन चाहती है सरकार

धनबाद: बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन का सम्मेलन रविवार को न्यू टाउन हॉल में हुआ. फेडरेशन बैंक ऑफ इंडिया, झारखंड राज्य के महासचिव दिनेश झा ललन ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बैंकों का एनपीए लगातार बढ़ रहा है. सरकार व प्रबंधन की सांठ-गांठ से बड़े घरानों को लोन दिया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 9:12 AM
धनबाद: बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन का सम्मेलन रविवार को न्यू टाउन हॉल में हुआ. फेडरेशन बैंक ऑफ इंडिया, झारखंड राज्य के महासचिव दिनेश झा ललन ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बैंकों का एनपीए लगातार बढ़ रहा है. सरकार व प्रबंधन की सांठ-गांठ से बड़े घरानों को लोन दिया जा रहा है, लेकिन वसूली नहीं हो पा रही है.
यही नहीं सरकार, बैंकों को प्राइवेटाइजेशन करना चाह रही है. सरकार के इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. ललन ने बैंकों के हालात, बैंक ऑफ इंडिया की स्थिति, मजदूरों के लिए नीतिगत बदलाव, एनपीए के नाम पर लूट-खसोट, आउटसोर्सिंग का विरोध ए‌वं अनुकंपा पर आधारित नौकरी आदि पर भी अपनी बातें रखी.

उन्होंने कहा कि उपरोक्त मांगों को लेकर अप्रैल माह से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. सम्मेलन को यूनियन के उपाध्यक्ष एनके महाराज, संयुक्त सचिव एमके अदक, उमेश दास, संगठन सचिव एमके दास, उपसचिव शैलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप झा ने भी संबोधित किया. उप सचिव तारक बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक को सफल बनाने में उप सचिव एनके बलियापी, कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार, मनोज कुमार यादव, एमकी प्रसाद, सुबोध रजक, अजय राम ने सक्रिय भूमिका निभायी. बैठक में धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा, देवघर, दुग्धा, पाकुड़ व साहेबगंज के सदस्य के अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारी व अधिकारी आये हुए थे.

Next Article

Exit mobile version