बोकारो के बालीडीह में एनएच 23 के किनारे पड़ा मिला शव, झरिया के युवक की हत्या, गाड़ी गायब
बस्ताकोला: आरएसपी कॉलेज, झरिया में पार्ट वन का छात्र मनीष तिवारी उर्फ राहुल (23) की अपराधियों ने हत्या कर दी. झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह निवासी सरविंद तिवारी का पुत्र मनीष शुक्रवार से गायब था. मृतक के ममेरे भाई पंकज तिवारी ने बताया कि मनीष अपने पार्टनर के साथ एक सफेद रंग की स्काॅर्पियो (जेएच […]
बस्ताकोला: आरएसपी कॉलेज, झरिया में पार्ट वन का छात्र मनीष तिवारी उर्फ राहुल (23) की अपराधियों ने हत्या कर दी. झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह निवासी सरविंद तिवारी का पुत्र मनीष शुक्रवार से गायब था. मृतक के ममेरे भाई पंकज तिवारी ने बताया कि मनीष अपने पार्टनर के साथ एक सफेद रंग की स्काॅर्पियो (जेएच 10एएस/2688) भाड़े पर चलाता था. गाड़ी धनबाद के किसी व्यक्ति की है. घटना के बाद से स्काॅर्पियो का पता नहीं चल पाया है.
मनीष का क्षत-विक्षत शव शनिवार की शाम बोकारो जिला के बालीडीह थाना क्षेत्र के एनएच 23 पर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के समीप की झाड़ियों में मिला. पुलिस ने शव बीजीएच के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया था. शनिवार की शाम शव पाये जाने की खबर टीवी पर दिखाये जाने के बाद परिवार के लोगों ने झरिया थाना के माध्यम से बोकारो पुलिस से संपर्क साधा. मनीष के हुलिया आदि की जानकारी दी तो बालीडीह पुलिस ने ऐसा ही होेने की बात कही.
घर वाले रात में ही बालीडीह के लिए रवाना हो गये. रविवार की सुबह शव की पहचान की गयी. सारी प्रक्रिया पूरी करने व पोस्टमार्टम के बाद शव बालीडीह पुलिस ने आज परिजन को सौंप दिया. फर्दबयान की छायाप्रति व शव वहां से झरिया थाना लाया गया. इधर, मनीष का शव भगतडीह स्थित आवास पर आते ही मातम पसर गया. मृतक के पिता सरविंद तिवारी, मां रीता देवी, छोटे भाई रोहित तिवारी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक दो भाई व दो बहनों में बड़ा था. मनीष का अंतिम संस्कार रविवार को मोहलबनी घाट पर किया गया.
जांच से खुलेगा हत्या का राज : मनीष के मोबाइल पर किये गये फोन व भाड़े पर स्कॉर्पियो लेने वाले व्यक्ति के कॉल डिटेल्स की जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा. पुलिस कॉल डिटेल्स निकालने व भाड़े पर स्कॉर्पियो ले जाने वाले की खोजबीन में लगी हुई है. सिंदरी डीएसपी विकास कुमार पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी. शीघ्र आरोपी पकड़े जायेंगे.