हादसा: डोजर सौ फीट नीचे गिरा, लगी आग सलानपुर में जिंदा जल गया ऑपरेटर
कतरास: बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की सलानपुर परियोजना में सोमवार अपराह्न 3.45 बजे काम कर रहा डोजर 100 फीट नीचे गिर गया. इससे उसमें आग लग गयी. उस आग से ऑपरेटर चंदेश्वर नोनिया (47) की झुलस कर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर दमकल वहां पहुंचा और आग पर काबू पाया. इसके बाद किसी […]
कतरास: बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की सलानपुर परियोजना में सोमवार अपराह्न 3.45 बजे काम कर रहा डोजर 100 फीट नीचे गिर गया. इससे उसमें आग लग गयी. उस आग से ऑपरेटर चंदेश्वर नोनिया (47) की झुलस कर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर दमकल वहां पहुंचा और आग पर काबू पाया. इसके बाद किसी तरह से शव को बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर परिजन व कई यूनियन नेता पहुंचे ओर काम को बंद करा दिया. रात को मृतक के बड़े पुत्र रवि नोनिया को नियोजन पत्र दिया गया. फिर नियमानुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया तो काम चालू हुआ. इसके बाद शव को कतरास पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.
कैसे घटी घटना
ऑपरेटर डोजर से परियोजना फेस में रास्ता बना रहा था. इसी क्रम में डोजर का ब्रेक फेल हो गया घटना घट गयी. सूचना मिलने पर कतरास क्षेत्र के एजीएम डीके दत्ता, वेस्ट मुदीडीह के पीओ केआर सत्यार्थी, क्षेत्रीय चिकित्सा अधीक्षक डॉ उमा शंकर सिंह, मैनेजर संजय चौधरी के अलावा पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, भाजपा नेता जीतेश रजवार, मुन्ना सिद्दीकी, राकेश त्रिगुनाई, सूर्यदेव मिश्रा, नीलेश सिंह, हरेंद्र सिंह, विजय यादव, रविता देवी व अन्य पहुंचे. नेताओं ने तत्काल नियोजन की मांग की. इस संबंध में एजीएम डीके दत्ता ने बताया कि घटना काफी दुखद है.
ऑपरेटर डोजर से परियोजना फेस में रास्ता बना रहा था. इसी क्रम में डोजर का ब्रेक फेल हो गया घटना घट गयी. सूचना मिलने पर कतरास क्षेत्र के एजीएम डीके दत्ता, वेस्ट मुदीडीह के पीओ केआर सत्यार्थी, क्षेत्रीय चिकित्सा अधीक्षक डॉ उमा शंकर सिंह, मैनेजर संजय चौधरी के अलावा पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, भाजपा नेता जीतेश रजवार, मुन्ना सिद्दीकी, राकेश त्रिगुनाई, सूर्यदेव मिश्रा, नीलेश सिंह, हरेंद्र सिंह, विजय यादव, रविता देवी व अन्य पहुंचे. नेताओं ने तत्काल नियोजन की मांग की. इस संबंध में एजीएम डीके दत्ता ने बताया कि घटना काफी दुखद है.
डोजर में ब्रेक फेल हो जाने से घटना घटी. कंपनी ने तत्काल मृतक के पुत्र को नियोजन दे दिया है. दुर्घटना का लाभ व अन्य पावना के तहत सात लाख 4 हजार रुपये दिये जायेंगे. मृतक पासीटांड़ कॉलोनी में रहता था. वह मूल रूप से जपला पलामू का रहने वाला था.