7.6 लाख की फरजी निकासी मामले में एफआइआर दर्ज

बस्ताकोला/लोदना: लोदना क्षेत्र की एनएस लोदना वर्कशॉप में हैवी टंडेल सुधीर राय के पीएफ फंड से पांच लाख 12 हजार 180 रुपये व जेलगोरा बीसीसीएल को-ऑपरेटिव से 2.5 लाख की फर्जी निकासी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़ित की पत्नी रोबनी देवी ने झरिया थाना में ऑनलाइन शिकायत की थी. मंगलवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 9:37 AM
बस्ताकोला/लोदना: लोदना क्षेत्र की एनएस लोदना वर्कशॉप में हैवी टंडेल सुधीर राय के पीएफ फंड से पांच लाख 12 हजार 180 रुपये व जेलगोरा बीसीसीएल को-ऑपरेटिव से 2.5 लाख की फर्जी निकासी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़ित की पत्नी रोबनी देवी ने झरिया थाना में ऑनलाइन शिकायत की थी. मंगलवार की रात मामला दर्ज हुआ. भागा 16 नंबर निवासी सुधीर राय की पत्नी रोबनी देवी ने शिकायत में कहा था कि पति के पीएफ फंड व को-ऑपरेटिव से कुल सात लाख 62 हजार 180 रुपये की फर्जी निकासी की गयी है. लोदना जीएम को भी शिकायत की गयी है. सुधीर ने 16 जनवरी, 2016 को बागडिगी निवासी ललन साव को पीएफ फंड से लोन निकालने के लिए कागजात दिये थे. उसे अपनी छोटी पुत्री की शादी करनी थी.

बाद में ललन साव ने सुधीर को बताया कि उसके पीएफ फंड से पैसा निकाला जा चुका है और भागा स्थित एक बैंक शाखा से निकासी की गयी है. सुधीर ने वर्ष 2015 में भी ललन को पीएफ संबंधित कागजात दिये थे. ललन साव ने भागा 16 नंबर निवासी वीरेंद्र चौहान उर्फ राजा, लोदना बाजार निवासी संजय साव व लोदना मसजिद पट्टी निवासी मो. सुल्तान को कार्य सौंपा था. आरोप है कि इन्होंने मिलीभगत कर फर्जी ढंग से पीएफ का पैसा निकलवा लिया. खोजबीन करने पर पता चला कि तीनों लोगों ने पूर्व में भी उसके पति के नाम से बीसीसीएल जेलगोरा को-ऑपरेटिव से 2.5 लाख की निकासी की थी.
…तो मिलने लगी धमकी
रोबनी देवी ने जब तीनों लोगों से इस बाबत पूछताछ की तो उन्होंने उसे व उसके दामाद कृष्णा राय को जान से मारने की धमकी देने लगे. पैसे के अभाव में उसकी छोटी पुत्री का विवाह नहीं हो रहा है. भागा स्थित बैंक में इसके पति का वेतन अकाउंट है. आरोपियों ने फर्जी तरीके से उसी शाखा में एक अन्य खाता खुलवाकर लोन की राशि ट्रांसफर करा ली.

Next Article

Exit mobile version