हंगामा के बाद मरीज को लिया भर्ती, फिर रिम्स रेफर
धनबाद. पीएमसीएच में पैरालाइसिस के मरीज को लगभग आठ घंटे के बाद भरती लिया गया. व्यवस्था से क्षुब्ध होकर परिजनों ने खूब हंगामा किया. बताया जाता है कि पूर्णाडीह टुंडी निवासी आनंद राम पैरालाइसिस से ग्रस्त हैं. विगत 2015 से पीएमसीएच व रिम्स में इलाज चल रहा है. ... मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे […]
धनबाद. पीएमसीएच में पैरालाइसिस के मरीज को लगभग आठ घंटे के बाद भरती लिया गया. व्यवस्था से क्षुब्ध होकर परिजनों ने खूब हंगामा किया. बताया जाता है कि पूर्णाडीह टुंडी निवासी आनंद राम पैरालाइसिस से ग्रस्त हैं. विगत 2015 से पीएमसीएच व रिम्स में इलाज चल रहा है.
मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे परिजन आनंद को लेकर पीएमसीएच पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट नहीं होने बात कह भरती लेने से मना कर दिया. परिजनों का कहना था कि रिम्स में इलाज चला है, वहां बताया गया कि अब पीएमसीएच ले जाकर इलाज करायें, जब यहां आये हैं, तो चिकित्सक रिम्स भेज रहे हैं.
परिजन मरीज के साथ अपराह्न चार बजे तक अस्पताल के बाहर ही बैठे रहे. परिजनों की सूचना पर जेवीएम नेता रमेश कुमार राही भी अस्पताल पहुंच कर प्रबंधन का विरोध किया. हंगामा होने के बाद अधीक्षक डॉ के विश्वास ने लोगों को काफी समझाया-बुझाया. मरीज को वार्ड में भरती लिया गया. देर शाम मरीज को रिम्स रेफर कर दिया गया.
