इसी बीच प्रेमी (महुदा का युवक) वहां पहुंच गया. युवक से बातचीत करते देख वह लड़की को खरी-खोटी सुनाने लगा. उसे बेवफा बताने लगा. संबंध तोड़ देने की धमकी देने लगा. दोस्त ने आपत्ति जतायी तो हाथापाई होने लगी. सूचना पाकर सरायढेला थाना का गश्ती दल मौके पर पहुंच गया. महुदा का प्रेमी पकडा गया. पुलिस उसे पकड़ थाना ले आयी. बाद में लड़की ने ही उसे छुड़वाया.
Advertisement
युवती को ब्वॉय फ्रेंड से बतियाता देख भड़का प्रेमी
धनबाद: बिग बाजार के सामने मंगलवार को दोपहर एक युवक की अच्छी-खासी फजीहत हुई. पुलिस उसे थप्पड़ लगा कर घसीट रही थी और एक लड़की उसकी बांह पकड़े उसे बचाने की कोशिश कर रही थी. लोग हंस रहे थे. लड़की ने ब्ल्यू रंग की टी शर्ट पहन रखी थी. युवक 24-25 साल का होगा. बाद […]
धनबाद: बिग बाजार के सामने मंगलवार को दोपहर एक युवक की अच्छी-खासी फजीहत हुई. पुलिस उसे थप्पड़ लगा कर घसीट रही थी और एक लड़की उसकी बांह पकड़े उसे बचाने की कोशिश कर रही थी. लोग हंस रहे थे. लड़की ने ब्ल्यू रंग की टी शर्ट पहन रखी थी. युवक 24-25 साल का होगा. बाद में पता चला कि अपनी प्रेमिका को एक अजनबी लड़के से बात कर प्रेमी का खून खौल उठा था और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. पुलिस को बुला लिया गया. बाद में प्रेमिका ने ही पुलिस से मिन्नत कर नये प्रेमी को रिहाई दिलायी.
बैंकिंग की तैयारी के दौरान इश्कबाजी
महुदा का युवक सरायढेला कार्मिक नगर में रहकर बैंकिंग की तैयारी कर रहा है. पड़ोस की लड़की से उसे मुहब्बत हो गयी. दोनों साथ जीने-मरने की कसम खाने लगे. लड़की सोमवार की दोपहर बिग बाजार घूमने गयी थी. यहां निरसा निवासी उसका पुराना दोस्त मिल गया. दोनों बैठकर बातचीत करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement