कांस्टेबल के खाते से 3.3 लाख की निकासी

औरंगाबाद में एटीएम कार्ड झटका, धनबाद में की खरीदारी धनबाद : एटीएम कार्ड बदलकर बिहार के मुजफ्फरपुर जिला बल के कांस्टेबल युगेश्वर रविदास के बैंक खाते से तीन लाख 30 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. रकम की निकासी व ट्रांसफर धनबाद में बैंक व एटीएम से हुई है. कांस्टेबल ने धनबाद एसएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 8:16 AM
औरंगाबाद में एटीएम कार्ड झटका, धनबाद में की खरीदारी
धनबाद : एटीएम कार्ड बदलकर बिहार के मुजफ्फरपुर जिला बल के कांस्टेबल युगेश्वर रविदास के बैंक खाते से तीन लाख 30 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. रकम की निकासी व ट्रांसफर धनबाद में बैंक व एटीएम से हुई है. कांस्टेबल ने धनबाद एसएसपी को शिकायत की है. हालांकि पहले से ही मामला औरंगाबाद जिले के अंबा थाना में दर्ज है.
मूलत: औरंगाबाद निवासी युगेश्वर रविदास ने गत 24 जनवरी को अंबा एटीएम से 20 हजार रुपये की निकासी की.एटीएम में भीड़ थी. 20 हजार निकालने के बाद वह दुबारा एटीएम से निकासी करने लगे तो पैसे नहीं आये. पीछे लाइन में खड़े एक युवक ने कहा ‘चाचा मदद कर देते हैं’. रकम उससे भी नहीं निकली. लेकिन इसी दौरान चालाकी से उसने एटीएम कार्ड बदल लिया. बैंक से पता चला कि तीन लाख 30 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है.
राशि कतरास, केंदुआ व धनबाद के एटीएम व बैंक से निकाली गयी है. कतरास के बैंक से राशि दूसरे खाता में ट्रांसफर भी हुई है. सिटी स्टाइल से खरीदारी की गयी है. कांस्टेबल ने बेटी की शादी के लिए पैसे रखे थे. वह बैंक व एटीएम जाकर रकम निकासी करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version