शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी : डीआरएम
दपू रेलवे इंटर कॉलेज भोजूडीह की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता भोजूडीह : शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए खेलकूद भी जरूरी है. इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है.’ यह बातें आद्रा मंडल के डीआरएम अंशुल गुप्ता ने कही. गुरुवार को श्री गुप्ता भोजूडीह स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज में हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के […]
दपू रेलवे इंटर कॉलेज भोजूडीह की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
भोजूडीह : शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए खेलकूद भी जरूरी है. इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है.’ यह बातें आद्रा मंडल के डीआरएम अंशुल गुप्ता ने कही. गुरुवार को श्री गुप्ता भोजूडीह स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज में हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा : भोजूडीह इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स शिक्षा के साथ खेलकूद में भी हमेशा आगे रहे हैं.
श्री गुप्ता ने कॉलेज को हर संभव मदद और यहां के अच्छे खिलाड़ियों को रेलवे के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण दिलाने की बात कही. मौके पर श्री गुप्ता ने कॉलेज की वार्षिक पत्रिका ‘अरूणिमा’ का विमोचन भी किया. इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ने मशाल जलाकर व खेल ध्वज फहराकर किया. इस वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन का खिताब राजदेव मोदी व सुजाता महथा को मिला. समारोह का संचालन खेल शिक्षक सीबीके सिंह ने किया. कार्यक्रम में एडीआरएम हरीशचंद्र, डीपीओ अमित सिंह मेहरा, कॉलेज के नियंत्री पदाधिकारी केएन घोष, प्रचार्य जयराम प्रसाद, राजेश कुमार, जगदीश प्रसाद, केके तिवारी, डीके सिंह, एएन राय, मोमिता सरकार खास तौर से उपस्थित थे.