गैंगस्टर सूरज के शागिर्द गये जेल
Advertisement
कार्रवाई. पहली बार एटीएस की ली मदद
गैंगस्टर सूरज के शागिर्द गये जेल पांचों ने 16 जनवरी को कतरास में ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम मुरारी सिंह को रंगदारी के लिए गोली मारने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. धनबाद : गैंगस्टर सूरज सिंह के शागिर्द व करीबियों पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. पुलिस के स्पेशल अभियान […]
पांचों ने 16 जनवरी को कतरास में ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम मुरारी सिंह को रंगदारी के लिए गोली मारने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
धनबाद : गैंगस्टर सूरज सिंह के शागिर्द व करीबियों पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. पुलिस के स्पेशल अभियान में सूरज केे पांच शागिर्दों को पकड़ा गया है. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल व चार गोली भी बरामद की है. पकड़े गये युवकों में रिंकल पासवान (पिता गणेश पासवान, भंडारीडीह कतरास), नीरज तिवारी (पिता सूर्य नारायण तिवारी, भगत मुहल्ला, कतरासगढ़), रौनक गुप्ता (पिता अनिल गुप्ता, रानी बाजार कतरासगढ़), मनीष गुप्ता उर्फ बंटी (पिता स्वर्गीय विजय लाल साव, भगत मुहल्ला कतरासगढ़), गणेश गुप्ता (पिता कामदेव प्रसाद गुप्ता, भगत मुहल्ला कतरासगढ़).
पांचों ने 16 जनवरी को कतरास में ओरिएंटल आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम मुरारी सिंह को रंगदारी के लिए गोली मारने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिस कार्यालय में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि सूरज के इशारे पर ये लोग आउटसोर्सिंग से रंगदारी की मांग करते थे. पैसे नहीं मिलने पर कार्यस्थल पर बम विस्फोट व लोगों को गोली मार कर दहशत फैलाते थे. पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है.
अपराधियों की गिरफ्तारी में एटीएस की मदद : धनबाद में पहली बार किसी क्रिमिनल गैंग के खिलाफ पुलिस ने एटीएस की मदद ली है. एसएसपी ने बताया कि एटीएस के साथ जिला पुलिस की एसओजी व स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में पांचों क्रिमिनल पकड़े गये हैं. टीम में बाघमारा डीएसपी मजरुल होदा, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) डीएन बंका, एटीएस टीम के एसआइ संतोष कुमार, एसओजी के एसआइ सुशील कुमार सिंह, तकनीकी सेल के राधा कुमार समेत एटीएस तथा एसओजी के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement