अनुसेवक निलंबित, नाजिर को शो-कॉज
धनबाद. बाघमारा प्रखंड में हुए सीमेंट घोटाले मामले में आज दो सरकारी कर्मियों पर गाज गिरी. गोदाम प्रभारी सह अनुसेवक को जहां निलंबित किया गया है, वहीं नाजिर को शो-कॉज किया गया है. बाघमारा प्रखंड स्थित सरकारी सीमेंट गोदाम की जांच के दौरान पता चला कि वहां से 6,344 बोरी सीमेंट गायब है. बाघमारा बीडीओ […]
धनबाद. बाघमारा प्रखंड में हुए सीमेंट घोटाले मामले में आज दो सरकारी कर्मियों पर गाज गिरी. गोदाम प्रभारी सह अनुसेवक को जहां निलंबित किया गया है, वहीं नाजिर को शो-कॉज किया गया है.
बाघमारा प्रखंड स्थित सरकारी सीमेंट गोदाम की जांच के दौरान पता चला कि वहां से 6,344 बोरी सीमेंट गायब है. बाघमारा बीडीओ ने इसकी सूचना डीसी को दी.
यहां रियायती दर सीमेंट की खरीद सरकारी योजनाओं के लिए की गयी थी. सूत्रों के अनुसार गायब हुए सीमेंट की खरीद 155 रुपये प्रति बोरी की दर से हुई थी, जबकि बाजार में सीमेंट की कीमत 270 से 280 रुपये प्रति बोरी थी. घोटाले से सरकार को लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हुआ. डीसी ने इस मामले में गोदाम प्रभारी सह अनुसेवक राम एकबाल चौधरी को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय निरसा प्रखंड तय किया है. साथ ही, इस मामले में बाघमारा प्रखंड के नाजिर मो शोएब आलम को शो-कॉज किया है. पूछा है कि नाजिर होने के नाते उन्होंने इसका सत्यापन क्यों नहीं किया. तीन दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है.