धनबाद : मकान की कमजोर नीव और ऊपर से बारिश और सुरक्षा कारणों को ध्यान में ना रखते हुए निर्माण करना भारी पड़ा. घनबाद से खबर मिली है कि रांगाटाड़ स्थित माल गोदाम के पास एक दो मंजिला मकान बारिश की वजह से गिर गया. इस घटना में 25 लाख से ऊपर नुकसान होने की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी ओर अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि लोग बचाव कार्य में जुट गये हैं. गिरे हुये मकान की स्थिति काफी खराब है. जानकारी के मुताबिक जोरदार बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है.
गौरतलब हो कि गिरे हुए मकान से सटाकर एक और घर का निर्माण कार्य चल रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. घटना के बाद लोग दहशत में हैं आस पास के जर्जर मकानों पर नजर बनाये हुए हैं. झमाझम हुई बारिश की वजह से धनबाद का मौसम जहां बदला-बदला सा है वहीं दूसरी ओर जर्जर मकानों की स्थिति काफी खराब है.