ट्रांसफर मामले में हाइकोर्ट ने किया माडा को तलब
धनबाद : विजय कुमार सहित माडा के आधा दर्जन कर्मियों द्वारा माडा प्रबंधन की स्थानांतरण नीति के खिलाफ किये गये केस के मामले में हाई कोर्ट से माडा को अपना पक्ष रखने के लिए चार मार्च को तलब किया है. यह मामला न्यायाधीश एके सिंह की खंडपीठ में चल रहा है. कौन कौन से कर्मचारी […]
धनबाद : विजय कुमार सहित माडा के आधा दर्जन कर्मियों द्वारा माडा प्रबंधन की स्थानांतरण नीति के खिलाफ किये गये केस के मामले में हाई कोर्ट से माडा को अपना पक्ष रखने के लिए चार मार्च को तलब किया है. यह मामला न्यायाधीश एके सिंह की खंडपीठ में चल रहा है.
कौन कौन से कर्मचारी : केस करने वाले हैं विजय कुमार, प्रमोद झा, जुनैद अहमद, सुभाष शर्मा, बुद्धि नारायण पांडेय तथा काली महतो. इसमें प्रमोद झा सेवानिवृत्त हो चुके हैं.