पुलिस ने करा दी चाचा-भतीजी की शादी

ग्रामीणों का आरोप, एसएसपी आवास के समक्ष धरना मामला पथराकुल्ही का धनबाद : पथराकुल्ही के ग्रामीणों ने एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से शिकायत की है कि धनसार थानेदार ने रिश्ते में चाचा-भतीजी की शादी करा दी और अब उसे रखने का दबाव दे रहे हैं. इस सवाल पर कोई 25-30 महिला-पुरुष बुधवार को एसएसपी आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 6:11 AM

ग्रामीणों का आरोप, एसएसपी आवास के समक्ष धरना

मामला पथराकुल्ही का
धनबाद : पथराकुल्ही के ग्रामीणों ने एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से शिकायत की है कि धनसार थानेदार ने रिश्ते में चाचा-भतीजी की शादी करा दी और अब उसे रखने का दबाव दे रहे हैं. इस सवाल पर कोई 25-30 महिला-पुरुष बुधवार को एसएसपी आवास के समक्ष पूर्वाह्न 11:30 बजे से 3:30 बजे तक धरना पर बैठे रहे.
इस दौरान उन्होंने एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी. ग्रामीणों का कहना था एेसी लड़की को अपने गांव या घर में रखना सामाज में गंदगी फैलाने के बराबर है. अगर वे लोग गांव में रहेंगे तो हमलोग अपने आप को आग लगा लेंगे. इसी बीच कृष्णा बेलदार ने लिखित शिकायत की है कि मेरे छोटे पुत्र छोटू को धनसार पुलिस उठाकर ले गयी और मेरे ही गोतिया की लड़की से शादी करा दी. और अब दबाव भी बनाया जा रहा हैं कि लड़की को अपने घर ले जाओ. दोनों जहां चाहे वहां रहें, हमलोग अपने घर में नही रखेगें. इससे हमारे सामाज की बदनामी है.
ये थे शामिल : धरना देने वाले ग्रामीणों में गोरी देवी, सोनी देवी, तारा देवी, सरस्वती देवी, कैलाशपति, मीना देवी, रामेश्वर नोनियां, चमारी बेलदार, राजेश बेलदार, बिरजू चौहान, आरती देवी सहित शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version