रात को एसएसपी पहुंचे धैया, जेसीबी रुकवायी

धनबाद : जमीन विवाद के बावजूद धैया ठाकुरकुल्ही में आधी रात को जबरन जमीन पर जेसीबी चलवायी जा रही थी. धनबाद थाने में एक पक्ष शिकायत लेकर पहुंचा. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित ने एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को फोन कर मामले की सूचना दी. एसएसपी नाइट ड्रेस में ही पुलिस बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 5:03 AM

धनबाद : जमीन विवाद के बावजूद धैया ठाकुरकुल्ही में आधी रात को जबरन जमीन पर जेसीबी चलवायी जा रही थी. धनबाद थाने में एक पक्ष शिकायत लेकर पहुंचा. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित ने एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को फोन कर मामले की सूचना दी. एसएसपी नाइट ड्रेस में ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी को रोकवा दिया. एसएसपी के पहुंचने के बाद आनन-फानन में धनबाद थाना की पुलिस पहुंची.

थाना प्रभारी भी पहुंचे गये. एसएसपी ने थानेदार को फटकार लगायी. थानेदार को शो कॉज किया गया है. एसएसपी ने बताया कि अगर जमीन विवादित नहीं है तो फिर रात को काम क्यों करवाया जा रहा था. काम तो दिन में होता है.

24 घंटे के अंदर सरकारी भू-खंड खाली करने का आदेश : धनबाद. धनबाद अंचल के साबलपुर में सरकारी जमीन पर धारा 144 के बावजूद चल रहे निर्माण की जांच गुरुवार को धनबाद के अंचलाधिकारी जितेंद्र यादव ने की. सरकारी अमीन ने प्लॉट नंबर 518 एवं 522 की मापी की. सनद हो कि प्रमोद कुमार नामक व्यक्ति ने एक मार्च को मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाया था.
सीएम रघुवर दास ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया था. जांच में जमीन का एक हिस्सा सरकारी पाया गया. अंचल से कोर्ट से पहले भी आदेश जारी हो चुका है. डीसी ने सरकारी भू-खंड से 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है.
पीडीएस डीलर पर लगाया मारपीट व छिनतई का आरोप : केंदुआ.केंदुआ पुल निवासी श्रवण कुमार पासवान ने केंदुआ के ही पीडीएस डीलर कामेश्वर यादव व उनके पुत्र अजय यादव के खिलाफ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने व मारपीट कर एक हजार रुपये छीन लेने की शिकायत केंदुआडीह थाना में की है.
श्रवण के अनुसार गुरुवार को दिन में 11 बजे केंदुआ पुल स्थित अपने दुकान डिजिटल स्टूडियो में थे. उधर से जा रहे कामेशवर यादव और उनके पुत्र अजय यादव को रोक कर अपना राशन कार्ड मांगा तो दोनों ने मिल कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. हालांकि श्री यादव ने श्रवण को राशन कार्ड भी पहुंचा दिया. पीडीएस डीलर कामेश्वर यादव ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उधर, केंदुआडीह पुलिस ने कहा कि लिखित शिकायत मिली है.
मास्टरपाड़ा से बाइक चोरी : धनबाद. बाबूडीह विशुनपुर के मिथिलेश कुमार मिश्रा की बाइक (जेएच 10 आर 7381) मास्टरपाड़ा से गुरुवार की दोपहर चोरी हो गयी. श्री मिश्रा ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की है.

Next Article

Exit mobile version