अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन

धनबाद: बोकारो के अधिवक्ता नितेश कुमार की हत्या के विरोध में शुक्रवार को धनबाद बार के अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. रणधीर वर्मा चौक से सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी के नेतृत्व में सादा बिल्ला लगा कर विरोध जुलूस निकाला. अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से भेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2016 9:14 AM
धनबाद: बोकारो के अधिवक्ता नितेश कुमार की हत्या के विरोध में शुक्रवार को धनबाद बार के अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. रणधीर वर्मा चौक से सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी के नेतृत्व में सादा बिल्ला लगा कर विरोध जुलूस निकाला. अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधिमंडल में हीरा प्रसाद लाला, अयोध्या प्रसाद, संजय कुमार शर्मा, बार महासचिव विदेश कुमार दां, कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी आदि शामिल थे. मौके पर ब्रजकिशोर, वीणा कुमारी, मोबसरा खातून, सहदेव महतो, अमित कुमार सिंह, अमल कुमार महतो, अनिता कुमारी अाचार्या, एमके राकेश, धनेश्वर महतो, भजन महतो, रीना चटर्जी, केदारनाथ महतो आदि थे.

Next Article

Exit mobile version