सिक्स लेन के लिए भूमि अधिग्रहण तेज करें: गौबा
धनबाद. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने एनएच के सिक्स लेन तथा अन्य परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा के दौरान सीएस ने कहा कि जिनकी जमीन ली जा रही है या ली गयी है, उन्हें तत्काल मुआवजा राशि का भुगतान […]
धनबाद. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने एनएच के सिक्स लेन तथा अन्य परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा के दौरान सीएस ने कहा कि जिनकी जमीन ली जा रही है या ली गयी है, उन्हें तत्काल मुआवजा राशि का भुगतान करें.
मुआवजा भुगतान के बाद ही जमीन को अपने कब्जे में लें. डीसी केएन झा ने बताया कि अधिकांश रैयतों को मुआवजे की राशि दी जा चुकी है. इसके लिए जगह-जगह कैंप भी लगाया जा रहा है.
जिन लोगों को आपत्ति है उन्हें आपत्ति के साथ मुआवजा राशि लेने को कहा गया है. बाद में डीसी ने एनएचएआइ के अधिकारियों एवं भू-अर्जन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जमीन अधिग्रहण की समीक्षा की. डीसी ने जल्द मुआवजा भुगतान करने को कहा.