जिप उपाध्यक्ष समेत आठ सदस्य डीसी से मिले

धनबाद: जिला परिषद में गुरुवार को हुई घटना के बाद जिप परिषद के सदस्य आगे की रणनीति के लिए सक्रिय हो गये हैं. विक्षुब्ध गुट कृषि बाजार समिति में बतौर वोटर अध्यक्ष का नाम हटवाने के लिए शुक्रवार को उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो की अगुआई में उपायुक्त प्रशांत कुमार से एक प्रतिनिधिमंडल मिला. डीसी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2013 9:27 AM

धनबाद: जिला परिषद में गुरुवार को हुई घटना के बाद जिप परिषद के सदस्य आगे की रणनीति के लिए सक्रिय हो गये हैं. विक्षुब्ध गुट कृषि बाजार समिति में बतौर वोटर अध्यक्ष का नाम हटवाने के लिए शुक्रवार को उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो की अगुआई में उपायुक्त प्रशांत कुमार से एक प्रतिनिधिमंडल मिला. डीसी से कहा कि 23 दिसंबर को आकस्मिक बैठक बुलाकर नाम पर सहमति बने. डीसी ने कहा कि जिला परिषद हो या कोई अन्य संस्था नियम के विरुद्ध कोई काम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बहुमत के साथ नये नाम का चयन करें, तो कार्रवाई होगी. उन्होंने फिर से बहुमत के साथ आवेदन देने को कहा.

प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष के अलावा उषा कुमारी, अब्दुल मन्नान, अब्दुल जब्बार, पूनम कुमारी, सुमिता दास, जितेश रजवार व सुभाष राय थे. मालूम हो कि कुल 26 सदस्य हैं. उन्हें बहुमत के लिए 14 सदस्यों की जरूरत होगी. इधर, उपाध्यक्ष श्री महतो ने 23 तारीख को बैठक बुलाये जाने के बारे में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से जानकारी ली तो डीडीसी ने कहा कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ सुभाष सिंह को कानूनविद से जानकारी लेने को कहा गया है. इसके बाद ही तय होगा कि बैठक हो सकती है या नहीं.

विवाह मंडप : डाक में लिया भाग और नहीं जमा की राशि
गोल्फ ग्राउंड स्थित विवाह मंडप के लिए शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में नीलामी की प्रक्रिया अध्यक्ष माया देवी की अध्यक्षता में शुरू हुई. अंतिम बोली आठ लाख तक चली गयी. गुप्ताजी ने नीलामी तो ली, लेकिन आठ लाख की राशि जमा करने की बारी आयी तो वह खिसक गये. इससे पहले के बोली लगाने वाला भी भाग गया. जिला अभियंता भगवान सिंह भी मौके पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version