डीवीसी विस्थापितों के साथ हैं: शिबू

घटवार आदिवासी महासभा के अर्द्धनग्न सत्याग्रह में पहुंचे झामुमो सुप्रीमो बलियापुर : डीवीसी के विस्थापितों के हक की लड़ाई बहुत पुरानी है. हम उनके संघर्ष में साथ हैं. विस्थापितों को हक मिलना ही चाहिए. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने शनिवार को सीमपाथर गांव में घटवार आदिवासी महासभा के अर्द्धनग्न सत्याग्रह के दौरान कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 4:12 AM

घटवार आदिवासी महासभा के अर्द्धनग्न सत्याग्रह में पहुंचे झामुमो सुप्रीमो

बलियापुर : डीवीसी के विस्थापितों के हक की लड़ाई बहुत पुरानी है. हम उनके संघर्ष में साथ हैं. विस्थापितों को हक मिलना ही चाहिए. उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने शनिवार को सीमपाथर गांव में घटवार आदिवासी महासभा के अर्द्धनग्न सत्याग्रह के दौरान कही.
कहा कि नियोजन की मांग को लेकर महासभा अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रही है. इसके बाद भी सरकार व डीवीसी इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं कर रहा है. गरीबों के आंदोलन को कुचलने का काम किया गया तो सब एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब दें. पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि विस्थापितों द्वारा 14 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर में आयोजित कार्यक्रम में वह भाग लेंगे.
महासभा के सलाहकार रामाश्रय सिंह ने कहा कि सरकार लोक लुभावन बातें करती है. अध्यक्षता शंभु टुडू व संचालन दिलीप राय ने किया. मौके पर राम प्रसाद सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, दुर्योधन चौधरी, मदन महतो, युद्धेश्वर सिंह, उप प्रमुख राजेंद्र किस्कू, ईश्वर मरांडी, अशोक सिंह, मुखिया पूर्णिमा महतो, हरेकृष्ण महतो, सुकु मरांडी, प्रकाश महतो, लालमोहन महतो, राजन टुडू, विजय सोरेन, निर्मल रजवार, कन्हाई सिंह, प्रह्लाद महतो, गौतम महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version