हथियारों का प्रदर्शन. सुश्री में टकराव टला, सतीश समर्थकों के खिलाफ मोरचाबंदी

लोदना कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन सतीश समर्थकों के विरोध में ग्रामीण गोलबंद थे. दोनों ही ओर से लोग हथियार से लैस थे. सतीश समर्थकों की सूझबूझ से टकराव टल गया. अलकडीहा / लोदना : जमसं कुंती गुट नेता सतीश महतो समर्थकों व उनके विरोधियों के बीच शनिवार भिड़ंत होते बच गया. ग्रामीणों की एकजुटता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 4:12 AM

लोदना कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन

सतीश समर्थकों के विरोध में ग्रामीण गोलबंद थे. दोनों ही ओर से लोग हथियार से लैस थे. सतीश समर्थकों की सूझबूझ से टकराव टल गया.
अलकडीहा / लोदना : जमसं कुंती गुट नेता सतीश महतो समर्थकों व उनके विरोधियों के बीच शनिवार भिड़ंत होते बच गया. ग्रामीणों की एकजुटता के कारण सतीश समर्थक छह सूत्री मांगों को लेकर लोदना क्षेत्रीय कार्यालय पर सशस्त्र प्रदर्शन तो किया लेकिन वे सुश्री कार्यालय में जाकर ज्ञापन नहीं सौंपा. वहां विरोध में ग्रामीणों ने मोरचा संभाल रखा था. दोनों ही ओर से लोग हथियार से लैस थे. सतीश समर्थकों की सूझबूझ से टकराव टल गया.
इससे पहले समर्थकों ने लोदना कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. वहां वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन असली रैयतों के साथ भेदभाव कर रहा है. क्षेत्र के लोगों को विस्थापित करने से पहले पुनर्वास करे. प्रदर्शन में सतीश महतो शामिल नहीं थे. बाद में प्रदर्शनकारियों ने जीएम को मांगपत्र सौंपा. मौके पर सुभाष महतो, संजीत सिंह, उमा सिंह, प्रदीप महतो, सीता राम महतो, नंदू कुंभकार, महिप सिंह, गुड्डू सिंह, टुन्ना सिंह, मनोहर सिंह, छोटू सिंह, निताई चंद्र हरि, विद्यार्थी सिंह, अनिल सिंह, मुकेश महतो आदि थे.

Next Article

Exit mobile version