पुलिस ने ब्राउन सुगर बताया था, निकला बोरिक पाउडर

धनबाद : राजगंज रोड राजगढ़िया मार्केट कतरास निवासी जय राजगढ़िया को हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी है. सात माह से ज्यादा समय से जय जेल में था. कतरास पुलिस ने 26 जुलाई को जय को ब्राउन सुगर के साथ पकड़ने का दावा किया था. तत्कालीन थानेदार प्रदीप चौधरी ने केस दर्ज कर जय राजगढ़िया, नीतेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 4:13 AM

धनबाद : राजगंज रोड राजगढ़िया मार्केट कतरास निवासी जय राजगढ़िया को हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी है. सात माह से ज्यादा समय से जय जेल में था. कतरास पुलिस ने 26 जुलाई को जय को ब्राउन सुगर के साथ पकड़ने का दावा किया था. तत्कालीन थानेदार प्रदीप चौधरी ने केस दर्ज कर जय राजगढ़िया, नीतेश वर्मन व शहबाज खान को जेल भेज दिया था. एक किलोग्राम ब्राउन सुगर के साथ तीनों की कांको मोड़ से गिरफ्तारी दिखायी गयी थी.

पुलिस रिकार्ड के अनुसार जय के खिलाफ जमुई जिले के चकाई व धनबाद के जोगता थाना में गांजा तस्करी का केस दर्ज है. पुलिस ने जब्त ब्राउन सुगर का सैंपल जांच के लिए रांची एफएसएल भेजा. एफएसएल जांच रिपोर्ट में सैंपल को बोरिक पाउडर बताया गया. इसी आधार पर जय को हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी. जेल से बंदी आवेदन पत्र भेजकर व पत्नी संगीता राजगढ़िया की ओर से डीसी, एसपी, आइजी, डीआइजी, मानवाधिकार आयोग समेत कई जगहों पर पत्र देकर पुलिस की शिकायत की गयी है. मामले की जांच कराते हुए न्याय की गुहार लगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version