बीसीसीएल में ठेका मजदूरों, चारों तरफ उजाड़े जा रहे गरीब लोगों एवं कोलियरी में जमीन गंवा चुके किसानों की बुरी स्थिति पर भी गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 मार्च को ठेका मजदूरों के सवालों पर कोयला भवन के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. 10 मार्च को रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति बनी. 29 मार्च को कोयला उद्योग में हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया.
बैठक में महामंत्री एसके बक्सी, रामलाल, बैजनाथ केवट, एएम पाल, हरि प्रसाद पप्पू, मानस चटर्जी, सुरेश गुप्ता, शेख रहीम, निताई मुखर्जी, जैनुल अंसारी, निरंजन महतो, अजय महतो व अन्य लोग उपस्थित थे.