पुलिस ने कई जगहों पर छापामारी की लेकिन कुछ पता नहीं चला. हारू दास दिन के डेढ़ बजे कैनरा बैंक से पैसा निकालकर पैदल ही कोचा कुल्ही अपने घर लौट रहे थे.
पेट्रोल पंप से पहले पीछे से पल्सर पर सवार उचक्कों ने रुपये का थैला झपटने की कोशिश की तो वह जमीन पर गिर गये. उन्हें लगा कि बाइक सवार ने गलती से धक्का मारा है. इसके बाद वह बैग लेकर पैदल ही स्टील गेट की ओर आगे बढ़े. तभी विपरीत दिशा से पल्सर बाइक पर आये दो युवकों ने रुपये का थैला झपट लिया और आइएसएम की ओर भाग निकले. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे. वृद्ध को एक बाइक पर बैठाकर पल्सर का कुछ दूर तक पीछा किया गया लेकिन उचक्के भागने में सफल रहे.