हीरापुर में शिक्षक से 95 हजार छीन भागे बाइकर्स
दो-दो वारदात से शहर में दहशत धनबाद : काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों ने मंगलवार को हीरापुर हरि मंदिर रोड में शिक्षक बिपिन कुमार झा से भी 95 हजार रुपये छीनकर भाग निकले थे. शिक्षक की शिकायत पर धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है. मंगलवार को ही सरायढेला में बाइकर्स […]
दो-दो वारदात से शहर में दहशत
धनबाद : काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों ने मंगलवार को हीरापुर हरि मंदिर रोड में शिक्षक बिपिन कुमार झा से भी 95 हजार रुपये छीनकर भाग निकले थे. शिक्षक की शिकायत पर धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है. मंगलवार को ही सरायढेला में बाइकर्स ने रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी हारु दाास से 70 हजार रुपये छीने थे. यानी एक दिन में दो वारदात हुई है.
समझा जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए बाहर से अपराधियों का गिरोह फिर आ धमका है. मूलत: बिहार के मधुबनी जिला निवासी विपिन कुमार झा बस्ताकोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. जमीन खरीद घर बनवा रहे हैं. हाउसिंग लोन ले रखा है. लेबर पेमेंट व बेटे के उपनयन के लिए 95 हजाार रुपये एसबीआइ हीरापुर से निकाले.
पैदल ही वह विनोद नगर घर की ओर चल दिये. रकम बैग में थी. दिन के सवा एक बजे पीछे से बाइक सवार युवक आये व बैग को दोनों हाथ से पकड़ छीनकर भाग निकले. बैग की रस्सी शिक्षक के हाथ में ही रह गयी. शिक्षक ने शोर मचाया लेकिन बाइकर्स ओझल हो गया. राहगीर चलते रहे लेकिन किसी ने शिक्षक की मदद नहीं की.
रकम छीने जाने से शिक्षक काफी आहत हैं. उनका कहना है कि दिनदहाड़े मेन रोड पर क्रिमिनल पैसा छीनकर भाग रहे हैं. अब तो कोई पांच-दस हजार रुपया भी लेकर नहीं चल सकेगा. बहुत अराजक स्थिति है. अगर मेन रोड में इस तरह की घटना होगी तो दूसरी जगह का अंदाजा लगाया जा सकता है.
कोढ़ा गैंग की धमक : बैंक से रकम लेकर निकलने वालों की रकम लूटने वाला बाइकर्स बिहार के कटिहार के कोढ़ा गैंग का ही सदस्य है. गैंग की वर्ष 2016 में पहली दोहरी घटना है. नौ दिसंबर को गैंग का एक सदस्य बीसीसीएल कर्मी से तीन लाख रुपये छीनने की कोशिश में पकड़ा गया था. उसके बाद से इस तरह की घटनाएं बंद थी.