गोमो-अासनसोल मेमू अब बर्द्धवान नहीं जाती

धनबाद : सुबह में गोमो से आसनसोल तक जानेवाली मेमू (पैसेंजर ट्रेन) कुछ दिनों से बर्द्धवान तक नहीं जा रही. इससे गोमो-धनबाद के यात्रियों खासकर डेली पैसेंजरों को काफी परेशानी हो रही है. इस ट्रेन के लेट होने के कारण आसनसोल रेल मंडल के अधिकारियों ने यह फैसला किया है. हालांकि तकनीकी रूप से रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 3:28 AM

धनबाद : सुबह में गोमो से आसनसोल तक जानेवाली मेमू (पैसेंजर ट्रेन) कुछ दिनों से बर्द्धवान तक नहीं जा रही. इससे गोमो-धनबाद के यात्रियों खासकर डेली पैसेंजरों को काफी परेशानी हो रही है. इस ट्रेन के लेट होने के कारण आसनसोल रेल मंडल के अधिकारियों ने यह फैसला किया है. हालांकि तकनीकी रूप से रेलवे के इस फैसले में कुछ भी गलत नहीं है. आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डीओएम अविनाश कुमार मिश्रा ने बताया कि गोमो-आसनसोल मेमू (नंबर 63516) के रैक का इस्तेमाल आसनसोल-बर्द्धमान पैसेंजर के रूप में किया जाता था.

रेलवे के अनुसार दोनों अलग ट्रेन हैं. यह बात अलग है कि गोमो-आसनसोल पैसेंजर को बर्द्धवान तक चलाने से गोमो-आसनसोल के बीच के स्टेशनों के यात्रियों को ट्रेन नहीं बदलनी पड़ती थी. लेकिन ट्रेन के प्रतिदिन आधा घंटा से ज्यादा लेट आसनसोल स्टेशन पर पहुंचने के कारण आसनसोल से बर्द्धवान जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती थी. अब बैधनाथ धाम से आने वाली पैसेंजर ट्रेन का नंबर बदल कर बर्द्धमान भेजा जा रहा है. धनबाद में गोमो-आसनसोल पैसेंजर का समय 7 : 47 बजे है.

Next Article

Exit mobile version