बरखास्त सिपाही, इंजी. का पूर्व छात्र समेत तीन गिरफ्तार
साइबर क्राइम. एटीएम कार्ड बदल रकम निकालने का धंधा पंचेत पुलिस ने एटीएम के आस-पास सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. यह गिरोह चालाकी से लोगों के एटीएम कार्ड बदल उनका रुपया निकाल लेता था. एक भाग निकला. पंचेत : पंचेत पुलिस ने गुरुवार की सुबह 10 बजे एटीएम […]
साइबर क्राइम. एटीएम कार्ड बदल रकम निकालने का धंधा
पंचेत पुलिस ने एटीएम के आस-पास सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. यह गिरोह चालाकी से लोगों के एटीएम कार्ड बदल उनका रुपया निकाल लेता था. एक भाग निकला.
पंचेत : पंचेत पुलिस ने गुरुवार की सुबह 10 बजे एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकालने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चौथा भागने में सफल रहा. सभी की उम्र 23-24 के आसपास है. सभी हजारीबाग के रहने वाले हैं. निरसा-चिरकुंडा अंचल के विभिन्न थानों की पुलिस पंचेत पहुंच कर गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है. डीएसपी अशोक कुमार तिर्की ने बताया कि एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकालने का मामला है. पूछताछ चल रही है.
कैसे हुई गिरफ्तारी: पंचेत ओपी प्रभारी पीसी यादव सुबह गश्ती दल के साथ बसंतीमाता जा रहे थे.पतलाबाड़ी एटीएम के पास चार युवकों को स्वीफ्ट कार से उतरते देखा तो उन्हें शक हुआ. चारों एटीएम की ओर जाने लगे. इस बीच पुलिस पर नजर पड़ी तो सभी पैदल ही भागने लगे. पुलिस ने एटीएम के समीप से ही नीरज उर्फ गुड्डू सिंह को पकड़ लिया, जबकि अभिनव निधि, राहुल सिंह व सूरज सिंह पंचेत के रास्ते पलासिया की ओर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने लगभग दो किमी तक उनका पीछा कर अभिनव व राहुल को भी पकड़ लिया. सूरज सिंह भागने में सफल रहा.
गिरफ्तार अभिनव निधि ने बताया कि वह गढ़वा में सिपाही था. अपने पिता के बदले अनुकंपा में नौकरी मिली थी. लेकिन फिलहाल वह बरखास्त है. नीरज सिंह हजारीबाग में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. लेकिन पिता की मृत्यु के बाद वह इस धंधे में आया. जब्त स्वीफ्ट कार संख्या जेएच 09 एस-3855 सूरज सिंह की है. उन लोगों ने यह काम बिहार के अनिल यादव नामक अपराधी से सीखा है.
कई गुनाह कबूल
गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि अनजान व्यक्ति को पैसा निकालने में मदद की बात कह कर वे लोग एटीएम कार्ड बदल लेते हैं और उसके खाते की राशि निकाल लेते हैं.
वे लोग अब तक धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, पलामू, गढ़वा सहित अन्य जिलों के अलावा दूसरे राज्यों में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. नौ मार्च को इन लोगों ने धनबाद के इंडसइंड बैंक की एटीएम से छह हजार रुपया फर्जी तरीके से निकाला है.
इन घटनाओं को दिया था अंजाम
फर्जीवाड़े के आरोपी युवकों ने 2 मार्च को पंचेत निवासी अनुज बर्णवाल का एटीएम बदलकर 20 हजार रुपये निकाल लिया था. श्री अग्रवाल ने इसकी शिकायत पंचेत ओपी में की थी. इसी तरह बीसीसीएल कर्मी कृष्णकांत सिंह के एटीएम से भी रकम निकालने का प्रयास किया गया. श्री सिंह के खाता में पैसा नहीं रहने के कारण वह बच गये.