बिचौलिये नहीं, सीधे अधिकारी से संपर्क करें

आयकर विभाग ने जिला चेंबर के साथ की बैठक धनबाद. आयकर विभाग ने जिला चेंबर के साथ गुरुवार को बैंक मोड़ चेंबर कार्यालय में बैठक की. विभाग ने 15 मार्च तक अग्रिम कर का भुगतान करने व करदाताओं की संख्या बढ़ाने की अपील की. कोई परेशानी होने पर बिचौलिये के पास न जाकर सीधे पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 7:48 AM
आयकर विभाग ने जिला चेंबर के साथ की बैठक
धनबाद. आयकर विभाग ने जिला चेंबर के साथ गुरुवार को बैंक मोड़ चेंबर कार्यालय में बैठक की. विभाग ने 15 मार्च तक अग्रिम कर का भुगतान करने व करदाताओं की संख्या बढ़ाने की अपील की.
कोई परेशानी होने पर बिचौलिये के पास न जाकर सीधे पदाधिकारी से संपर्क करने की अपील की गयी. संयुक्त आयुक्त आयकर आरके दास ने कहा कि नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है. करदाताओं की सुविधा के लिए आयकर कार्यालय में सुविधा केंद्र भी संचालित है. करदाताओं एवं व्यवसािययों को इसका लाभ उठाना चाहिए. व्यवसायियों द्वारा फाइल स्क्रूटनी में जाने के डर पर उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग के किसी भी पदाधिकारी के पास यह अधिकार नहीं है. अब सीएएसएस से ही यह तय होता है.
बैठक में आइटीओ केके विश्वनाथ, शशि रंजन, चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव चेतन गोयनका के अलावा सुरेद्र अरोड़ा, प्रभात सुरोलिया, उदय प्रताप सिंह, अशोक अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, विकास कंधवे, मनीष रंजन, विशाल रस्तोगी, आशीष वर्मा, विजय तुलस्यान, सुदर्शन जोशी, दिनेश हेलीवाल, दिलीप वर्मा आदि व्यवसायी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version