भूली में डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी

भूली : भूली सी ब्लॉक स्थित सेवानिवृत्त बीसीसीएलकर्मी सत्यदेव उपाध्याय के आवास संख्या 133 को शुक्रवार की रात चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने यहां से 12 हजार रुपये नकद समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चुरा ली. घटना के समय आवास में कोई नहीं था़ गृहस्वामी अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 2:14 AM

भूली : भूली सी ब्लॉक स्थित सेवानिवृत्त बीसीसीएलकर्मी सत्यदेव उपाध्याय के आवास संख्या 133 को शुक्रवार की रात चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने यहां से 12 हजार रुपये नकद समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चुरा ली.

घटना के समय आवास में कोई नहीं था़ गृहस्वामी अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए गत 18 फरवरी को ही घर में ताला बंद कर सपरिवार गांव गये हुए थे. शनिवार की सुबह जब वह लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा मिला. उन्होंने तत्काल घटना की सूचना भूली पुलिस को दी.
इसके बाद भूली ओपी के सअनि सोहन विश्वकर्मा घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच की. इस दौरान घर का वेंटिलेटर टूटा मिला. संभवत: चोर यहीं से घर में घुसे थे़ श्री उपाध्याय ने बताया कि घर से 12 हजार नगदी समेत सोने की एक जोड़ी कानबाली, लैपटॉप, डीवीडी, सेटअप बॉक्स, चांदी का कटोरा, इनवर्टर, बैटरी, पीतल के बर्तन समेत कई कागजात चोरी हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version