सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एड एट एक्शन का दौड.

धनबाद. अंतरराष्ट्रीय संस्था एड एट एक्शन की ओर से रविवार को सामाजिक बुराइयों को लेकर ‘रन फोर इंक्लूजन’ दौड. का आयोजन किया गया. इसमें करीब पांच सौ लोग शरीक हुए. मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने संस्था के भूईंफोड. स्थित कार्यालय से झंडी दिखा कर दौड. को रवाना किया. दौड. में शामिल लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 6:56 AM

धनबाद. अंतरराष्ट्रीय संस्था एड एट एक्शन की ओर से रविवार को सामाजिक बुराइयों को लेकर ‘रन फोर इंक्लूजन’ दौड. का आयोजन किया गया. इसमें करीब पांच सौ लोग शरीक हुए. मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने संस्था के भूईंफोड. स्थित कार्यालय से झंडी दिखा कर दौड. को रवाना किया. दौड. में शामिल लोगों ने छुआ-छूत, जात-पात, लिंग भेद के प्रति लोगों को जागरूक भी किया. संस्था के धनबाद सेंटर इंचार्ज राजीव कुमार ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के कारण ही समाज का उत्थान नहीं हो पा रहा है. इसके कारण संस्था पूरे साउथ एशिया के 58 सेंटरों में दौड. का आयोजन किया है. इसमें धनबाद भी शामिल है. दौड. सुबह दस बजे से भूईंफोड. से शुरू हुई. बिग बाजार होते हुए दौड. स्टील गेट के पास समाप्त हुई. दौड. का स्वागत गुरुकृपा ऑटो के संचालक शरत दुदानी, रिलीफ केयर के नवल प्रसाद सिंह, शिवम होटल के संजय सिंह ने किया. मौके पर संस्था के संजय कुमार, विनिता रानी, हैंड्री एंथोनी, जगेश्‍वर कच्छप सहित सैकड.ों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version