दुर्घटनाग्रस्त होने से बची मुंबई मेल

गोमो. ग्रैंड कार्ड सेक्शन पर चौधरीबांध स्टेशन के निकट डाउन मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त होने से बची. हॉट एक्सल के कारण ट्रेन चौधरीबांध स्टेशन पर लगभग ढाई घंटे रुकी रही. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड.ा. रेल सूत्रों के अनुसार, 12322 डाउन मुंबई मेल के एसी कोच के पहिये से रविवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 6:57 AM

गोमो. ग्रैंड कार्ड सेक्शन पर चौधरीबांध स्टेशन के निकट डाउन मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त होने से बची. हॉट एक्सल के कारण ट्रेन चौधरीबांध स्टेशन पर लगभग ढाई घंटे रुकी रही. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड.ा. रेल सूत्रों के अनुसार, 12322 डाउन मुंबई मेल के एसी कोच के पहिये से रविवार की सुबह धुआं निकलते देखा गया. उस वक्त ट्रेन करमाबाद हॉल्ट से गुजर रही थी. करमाबाद के ऑन ड्यूटी कर्मचारी ने धुआं निक लते देख तुरंत इसकी जानकारी चौधरीबांध स्टेशन मास्टर को दी. तब तक वह चौधरीबांध स्टेशन के होम सिगनल तक पहुंच चुकी थी. सूझ-बूझ का परिचय देते हुए स्टेशन मास्टर ने तुरंत सिगनल को लाल कर साढे. सात बजे मुंबई मेल को रोकवा दिया. मुंबई मेल के एसी कोच से धुआं निकलने की खबर मिलते ही धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों में हड.कंप मच गयी. ट्रेन को चौधरीबांध में खड.ी देख यात्रियों ने जब जानकारी ली, तो धुआं की बात से उनमें भी खलबली मच गयी. रेलवे के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत गोमो से कैरेज विभाग के कर्मचारी चौधरीबांध स्टेशन के लिए रवाना किये गये. जांच के दौरान कर्मियों को बी-दो कोच (इआर 10103) में हॉट एक्सल मिला. कैरेज कर्मचारियों के निर्देश पर उस बोगी को ट्रेन से अलग कर दस बजे गंतव्य की ओर रवाना किया गया. पारसनाथ स्टेशन प्रबंधक बी दुबे ने बताया कि यदि समय पर सूचना नहीं मिलती, तो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी.

Next Article

Exit mobile version