पंचायत प्रतिनिधियों ने सड़क की गुणवत्ता पर उठाये सवाल

तोपचांची : पारसनाथ एक्शन प्लान के तहत बनने वाली सड़कों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. सड़क के गार्डवाल में बीसीसीएल की ओबी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें स्थानीय मजदूरों को काम न देकर दूसरे स्थान से मजदूरों को लाकर काम कराया जा रहा है. उन्हें मजदूरी भी कम दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 4:50 AM

तोपचांची : पारसनाथ एक्शन प्लान के तहत बनने वाली सड़कों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. सड़क के गार्डवाल में बीसीसीएल की ओबी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें स्थानीय मजदूरों को काम न देकर दूसरे स्थान से मजदूरों को लाकर काम कराया जा रहा है. उन्हें मजदूरी भी कम दी जा रही है. यह आरोप मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पीआरसी भवन सभागार में मुखिया व पंसस की संयुक्त बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने लगाया.

विधायक प्रतिनिधि विकास महतो ने कहा कि पारसनाथ एक्सन प्लान के तहत बन रही सड़कें घटिया निर्माण के कारण जल्द ही उखड़ जा सकती हैं. बीडीओ अब्दुस समद ने जिला मुख्यालय को सूचित करने का आश्वासन दिया है. अध्यक्षता प्रमुख सरिता देवी ने की. मौके पर उपप्रमुख अतहर नवाज खान, सांसद प्रतिनिधि जीएस उपाध्याय, विकास महतो सहित विभागों के पदाधिकारी, मुखिया, पंस सदस्य उपस्थित थे.

कई मामले उठे : पंचायत प्रतिनिधियों ने पीडीएस दुकानदारों द्वारा दो किलो अनाज कम देने और बीस रुपये लीटर केरोसिन देने की शिकायत की. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के प्रखंड में नहीं रहने, सीएचसी और पीएचसी में दवा, एंबुलेंस और चिकित्सकों के उपलब्ध नहीं रहने का भी मामला उठाया.
जो प्रस्ताव हुए पारित : जिप सदस्य पंस सदस्य की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे, पंस सदस्य को पंचायत सचिवालय में अपना कमरा करने, कबीरडीह में जलसा के पूर्व उक्त पंचायत के चापाकलों को दुरुस्त करना, विद्यालय भवन के चापाकलों को जल्द दुरुस्त करना.

Next Article

Exit mobile version