15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

शव पहुंचते ही घर में उमड़ पड़ी भीड़ परिजनों के चीत्कार से नम हुई आंखें बाघमारा : सड़क दुर्घटना में घायल डुमरा निवासी बिरु बहादुर के पुत्र विष्णु बहादुर श्रेष्ठ (23 वर्ष) की मौत रांची में सोमवार की रात इलाज के दौरान हो गयी. मंगलवार की शाम उसका शव डुमरा स्थित आवास लाया गया. शव […]

शव पहुंचते ही घर में उमड़ पड़ी भीड़

परिजनों के चीत्कार से नम हुई आंखें
बाघमारा : सड़क दुर्घटना में घायल डुमरा निवासी बिरु बहादुर के पुत्र विष्णु बहादुर श्रेष्ठ (23 वर्ष) की मौत रांची में सोमवार की रात इलाज के दौरान हो गयी. मंगलवार की शाम उसका शव डुमरा स्थित आवास लाया गया. शव के पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. खबर पर बाजार और बस्ती के लोगों की भीड़ उसके अवास पर जुट गयी. सबकी आंखें नम हाे गयी. पूर्व जिप सदस्य सुमेधा राज लक्ष्मी, मुखिया नम्रता सिंह, पूर्व मुखिया कौशल्या देवी,शैलेंद्र सिंह, रेवा रजवार, दीवान चंद्र गुप्ता, श्याम साव, किशोर सिंह आदि ने भी मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
विष्णु रांची के बालाजी परिवहन कम्पनी में कार्यरत था. गत 11 मार्च 16 को कुजू में एक सड़क हादसे में वह घायल हो गया था. उसका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां सोमवार को उसकी मौत हो गयी. उसका अंतिम संस्कार मंगलवार देर शाम तेलमच्चो घाट पर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें