प्रशासन. माडा की 26 विकास योजनाएं मंजूर

बाजार फीस की राशि से बदलेगी सड़कों की सूरत बाजार फीस में मिली राशि के खर्च के लिए कई योजनाओं को मंजूरी दी गयी. कुल पांच सड़कों का निर्माण और नवीकरण का काम इस राशि से किया जायेगा. धनबाद : बाजार फीस के रूप में मिले 86 करोड़ रुपये में से 71 करोड़ खर्च कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 4:55 AM

बाजार फीस की राशि से बदलेगी सड़कों की सूरत

बाजार फीस में मिली राशि के खर्च के लिए कई योजनाओं को मंजूरी दी गयी. कुल पांच सड़कों का निर्माण और नवीकरण का काम इस राशि से किया जायेगा.
धनबाद : बाजार फीस के रूप में मिले 86 करोड़ रुपये में से 71 करोड़ खर्च कर 26 विकास योजनाएं पूरी की जायेंगी. सड़क निर्माण, मरम्मत से ले कर पार्क के सौंदर्यीकरण एवं जलापूर्ति योजनाओं की स्थिति में सुधार की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. मंगलवार को उपायुक्त-सह-माडा विकास समिति के पदेन अध्यक्ष केएन झा की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई बैठक में माडा की योजनाओं को मंजूरी दी गयी.
बैठक में माडा के एमडी अनिल पांडेय, शैलेंद्र सिंह, उप नगर आयुक्त अनिल यादव, फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में आज दो नयी सड़क योजनाओं को भी मंजूरी दी गयी. इसमें चैतूडीह मलकेरा से कपूरिया तक लगभग सात किलोमीटर, नेहरू कॉम्प्लेक्स कोयला नगर से बलियापुर मेन रोड वाया नारायणपुर वाली
सड़क भी शामिल है. कुल पांच सड़कों का निर्माण एवं नवीकरण का काम होना है.

Next Article

Exit mobile version