वाहनों से उतारी गयी काली फिल्म, जुर्माना

धनबाद : ट्रैफिक पुलिस की ओर से पूजा टॉकिज के समीप चलाये गये अभियान में 12 वाहनों से काली फिल्म उतरवायी गयी. इस दौरान ऐसे वाहनों से छह-छह सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. धनसार थाना की ओर से भी बाइक जांच अभियान चलाकर 34 बाइक जब्त की गयी. इस दौरान 34 हजार रुपया जुर्माना वसूला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 4:35 AM

धनबाद : ट्रैफिक पुलिस की ओर से पूजा टॉकिज के समीप चलाये गये अभियान में 12 वाहनों से काली फिल्म उतरवायी गयी. इस दौरान ऐसे वाहनों से छह-छह सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. धनसार थाना की ओर से भी बाइक जांच अभियान चलाकर 34 बाइक जब्त की गयी. इस दौरान 34 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया.

पुलिस की ओर से काला शीशा व प्रेशर हार्न के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का नेतृत्व सार्जेट ओम प्रकाश दास, एलबेस्टर बारला आदि कर रहे थे.

उप नगर आयुक्त के वाहन पर भी जुर्माना : धनबाद के उप नगर आयुक्त के बोलेरो वाहन पर भी पुलिस ने जुर्माना लगाया. दो दिन पूर्व उप नगर आयुक्त की बोलेरो डीसी ऑफिस के सामने नो पार्किंग जोन में खड़ी की गयी थी.