केबल चुराते रंगे हाथ पकड़ाया युवक

केंदुआ : कुसुंडा क्षेत्र के बंद भोलानाथ बसेरिया चानक से चोरी के आरोप में सीआइएसएफ जवानों ने गुरुवार तड़के एक युवक को पकड़ लिया है. उसके पास से 20 किलो तांबे के केबल और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स बरामद किया गया. उसकी पहचान गोधर सिमरियाटांड 25 नंबर निवासी गोविंदा रजक (18 वर्ष) के रूप में की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 4:36 AM

केंदुआ : कुसुंडा क्षेत्र के बंद भोलानाथ बसेरिया चानक से चोरी के आरोप में सीआइएसएफ जवानों ने गुरुवार तड़के एक युवक को पकड़ लिया है. उसके पास से 20 किलो तांबे के केबल और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स बरामद किया गया. उसकी पहचान गोधर सिमरियाटांड 25 नंबर निवासी गोविंदा रजक (18 वर्ष) के रूप में की गयी. उसे गोंदूडीह आेपी के हवाले कर दिया गया है. गोंदूडीह पुलिस ने जवानों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

बताया जाता है कि उक्त चानक में रात्री पाली की ड्यूटी पर सीआइएसएफ जवान प्रदीप कुमार व उपेंद्र पाल थे. शुक्रवार की तड़के लगभग चार बजे अचानक पंखा घर की ओर कुत्ते भौंकने लगे. इसपर सीआइएसएफ के जवान वहां पहुंचे और केबल चुराकर भाग रहे गोविंदा रजक को रंगे हाथ पकड़ लिया. वह पंखा घर के रास्ते चानक में घुसा था. गोविंदा ने बताया की उसके अन्य तीन साथी भाग निकले. उसे 400 रुपए का लालच देकर गोधर के दो लोगों ने सामान ढोने के लिए लाया था. बीसीसीएलकर्मियों के अनुसार चानक के अंदर करोड़ों का सामान है. कुछ लोगों की मिली भगत से चोर इसे नजदीकी लोहा गोदाम में पंहुचा रहे हैं.

उधर बीती रात को ही कुसुंडा पीओ कार्यालय के कर्मियों को चोरो ने धमकी देते हुए वहां रखे सामानों को जल्द उठा ले जाने की बात कही है. इससे यहां ड्यूटी करने वाले कर्मचारी दहशत में हैं.

Next Article

Exit mobile version