शिक्षा विभाग का हेड क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार
पांच हजार रुपये लेते एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा धनबाद : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने धनबाद में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय (स्टेट लाइब्रेरी के ऊपर) में गुरुवार को छापामारी कर प्रधान लिपिक गोपाल शर्मा को पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ लिया. वह जीएनएम प्लस टू हाइ स्कूल कतरास के निलंबित क्लर्क संतोष लाल […]
पांच हजार रुपये लेते एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा
धनबाद : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने धनबाद में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय (स्टेट लाइब्रेरी के ऊपर) में गुरुवार को छापामारी कर प्रधान लिपिक गोपाल शर्मा को पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ लिया. वह जीएनएम प्लस टू हाइ स्कूल कतरास के निलंबित क्लर्क संतोष लाल कर्ण से पांच हजार रुपये घूस ले रहे थे. छापामारी का नेतृत्व डीएसपी सतीश चंद्र झा ने किया. टीम में इंस्पेक्टर इंदू शेखर झा, कन्हैया सिंह, किशोर तिर्की व शंकर कामती शामिल थे.