पहल: जिला परिषद अध्यक्ष और सहायक अभियंता ने किया स्थल का निरीक्षण, हीरापुर में अगले माह से बनेगा मॉल
धनबाद : हीरापुर हरि मंदिर के निकट 12 करोड़ की लागत से मॉल का निर्माण कार्य अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा. इस बाबत जिला परिषद के अध्यक्ष रोबिन गोराईं एवं सहायक अभियंता खालिद परवेज ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया. जिप अध्यक्ष श्री गोराईं ने बताया कि हीरापुर एवं पुराना बाजार में […]
धनबाद : हीरापुर हरि मंदिर के निकट 12 करोड़ की लागत से मॉल का निर्माण कार्य अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा. इस बाबत जिला परिषद के अध्यक्ष रोबिन गोराईं एवं सहायक अभियंता खालिद परवेज ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया. जिप अध्यक्ष श्री गोराईं ने बताया कि हीरापुर एवं पुराना बाजार में मॉल बनाने का प्रस्ताव पहले ही बोर्ड की बैठक में पारित हो चुका है. रांची की एक कंसलटेंसी इस पर काम कर रही है. इसे पीपीपी मोड पर बनाया जायेगा. एस्टीमेट भी बन चुका है, लेकिन उसे रिवाइज किया जायेगा. पहले का एस्टीमेट कम था.
दो अप्रैल को होगी बोर्ड की बैठक : जिप अध्यक्ष श्री गोराईं ने बताया कि जिप बोर्ड की अगली बैठक दो अप्रैल को होगी. बैठक में 50 करोड़ का बजट पारित कर राज्य सरकार को भेजा जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए निर्णय लिये जायेंगे.