गरीब बेटियों की शादी करायेगी मिल्लत कमेटी
धनबाद : नौजवान मिल्लत कमेटी वासेपुर 26 मार्च को गरीब बेटियों की शादी करायेगी. इसमें शहर के गणमान्य मौजूद रहेंगे. शादी समारोह बाइपास रोड शमशेर नगर में होना है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. शादी के बाद रात्रि नौ बजे खनकाही कव्वाली का आयोजन किया जायेगा. नामी कव्वाल सलीम जावेद व अशोक जख्मी […]
धनबाद : नौजवान मिल्लत कमेटी वासेपुर 26 मार्च को गरीब बेटियों की शादी करायेगी. इसमें शहर के गणमान्य मौजूद रहेंगे. शादी समारोह बाइपास रोड शमशेर नगर में होना है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. शादी के बाद रात्रि नौ बजे खनकाही कव्वाली का आयोजन किया जायेगा. नामी कव्वाल सलीम जावेद व अशोक जख्मी के बीच प्रोग्राम होगा. शादी का कार्यक्रम दोपहर दो बजे से छह बजे तक चलेगा.
जेल अदालत में 11 मामलों का निष्पादन
धनबाद. धनबाद कारा में रविवार को लगी जेल अदालत में 11 मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर सीजेएम, जेल अधीक्षक आदि मौजूद थे. आज किसी की रिहाई नहीं हो सकी.