हड़ताल पर गये मैनडेजकर्मी
धनबाद : स्थायीकरण की मांग को लेकर सोमवार रात 12 बजे से ऊर्जा विभाग के मैनडेज कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. झारखंड बिजली सप्लाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे ने कहा कि वर्षों से 3000 मैनडेज कर्मी काम कर रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें नियमित नहीं किया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम […]
धनबाद : स्थायीकरण की मांग को लेकर सोमवार रात 12 बजे से ऊर्जा विभाग के मैनडेज कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. झारखंड बिजली सप्लाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे ने कहा कि वर्षों से 3000 मैनडेज कर्मी काम कर रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें नियमित नहीं किया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को ऊर्जा बोर्ड मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया. बोर्ड की ओर से समझौते की पहल नहीं की गयी. लिहाजा सोमवार रात 12 बजे से सभी मैनडेज कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है : जीएम : जीएम पीआर रंजन ने कहा कि मैनडेज कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता को वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जीएम ने कहा कि सभी कार्यपालक अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में वैकल्पिक व्यवस्था रखेंगे ताकि बिजली व्यवस्था में परेशानी न हो.