गुड फ्राइडे. वर दे कि तेरे पास रहूं और पाऊं स्वर्ग…

धनबाद. संत मैरी चर्च के प्रार्थना सभा में फादर गुड़िया ने कहा आज का दिन मसीही भाई बहनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज ही दिन प्रभु यीशु पापियों के उद्धार के लिए क्रूस पर चढ़े थे. पीड़ितों की सेवा और भाईचारा का संदेश देने के लिए परमेश्वर ने यीशु को स्वर्ग से धरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 8:29 AM
धनबाद. संत मैरी चर्च के प्रार्थना सभा में फादर गुड़िया ने कहा आज का दिन मसीही भाई बहनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज ही दिन प्रभु यीशु पापियों के उद्धार के लिए क्रूस पर चढ़े थे. पीड़ितों की सेवा और भाईचारा का संदेश देने के लिए परमेश्वर ने यीशु को स्वर्ग से धरती पर भेजा था. अपने सेवा काल में उन्होंने प्रेम का संदेश दिया. दलितों, दुखियों की सेवा की. यीशु ने प्राण त्यागने से पहले क्रूस से सात वाणियां उच्चारित की थी.

गुड फ्राइडे के दिन मसीही भाई बहन इन्हीं सात वाणियों (वचन) पर चिंतन मनन करते हैं. रांची से आये रैवरैन एस डेविड द्वारा मनन किया गया. सात वाणियों के उच्चारित होने के बाद क्रूस वाणी गायी गयी. ‘प्रभु जो तू मुझे अब अपनावे साथ रहे दूसरा न सिवाय, तुझसे वर दे कि तेरे पास रहूं खड़ा और पाऊं सुनिवास स्वर्ग…’ प्रार्थना सभा में हजारों भक्त शामिल हुए. प्रार्थना की समाप्ति के बाद सभी ने चना और शरबत से उपवास खोला. कार्यक्रम को सफल बनाने में संत मैरी चर्च के चेयरमैन फादर गुड़िया, सचिव मार्शल कंडूलना, कोषाध्यक्ष मन बहाल बेक, बी टुडू, जय मसीह टोप्नो, सैमुएल नथानिुयल, सुमित बास्की, रोहन गुड़िया आदि का सक्रिय योगदान रहा.

रविवार को इस्टर संडे : रविवार को इस्टर संडे है. इस्टर संडे प्रभु यीशु के जी उठने की खुशी में मनाते हैं. जोड़ाफाटक स्थित कब्र में मसीही भाई बहन अपने पूर्वज की याद में कैंडल जलायेंगे. सुबह छह बजे चर्च में विशेष प्रार्थना सबा होगी. मौके पर एक-दूसरे को इस्टर संडे विश करेंगे.

Next Article

Exit mobile version