कोयलांचल में उल्लासपूर्ण मना होली का त्योहार

धनबाद. कोयलांचलवासियों ने होली का त्योहार जमकर मनाया. बच्चे, युवा, बुजुर्गों की टोली सुबह से ही रंगों से सराबोर होकर एक-दूसरे को रंगों में भिंगो रही थी. कुछ जगहों पर इको फ्रेंडली होली खेली गयी तो कहीं सिर्फ गुलाल से सूखी होली खेली गयी. महिलाओं ने समूह में रंगों के त्योहार का आनंद लिया. कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 8:29 AM
धनबाद. कोयलांचलवासियों ने होली का त्योहार जमकर मनाया. बच्चे, युवा, बुजुर्गों की टोली सुबह से ही रंगों से सराबोर होकर एक-दूसरे को रंगों में भिंगो रही थी. कुछ जगहों पर इको फ्रेंडली होली खेली गयी तो कहीं सिर्फ गुलाल से सूखी होली खेली गयी. महिलाओं ने समूह में रंगों के त्योहार का आनंद लिया. कई जगहों के अपार्टमेंट की छत्त पर टंकी में रंग घोले गये थे.

सुबह से लेकर दोपहर तक ढोल मंजीरे के साथ हुड़दंगियों की टोली घर-घर जाकर लोगों को रंग खेलने के लिए निकाल रही थी. कहीं-कहीं मिट्टी-कीचड़ से भी होली खेली गयी. सूरज ढलते ही लोगों ने बुजुर्गों के पांव पर अबीर देकर आशीर्वाद लिया आैर छोटों को गुलाल लगा स्नेह दिया. लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल कर होली की मुबारकबाद दी. इसके बाद पुआ, दही बड़ा आदि पकवानों का आनंद उठाया.

Next Article

Exit mobile version