ऑटो रंगने के नये नियम पर रोक लगाने की मांग

धनबाद : झारखंड राज्य परिवहन चालक खलासी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी को मांग पत्र देते हुए नगर निगम क्षेत्र में हरा व गुलाबी और ग्रामीण क्षेत्र में काला-पीला रंग के ऑटो चलाने के नये कानून पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. यह नियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 5:43 AM

धनबाद : झारखंड राज्य परिवहन चालक खलासी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी को मांग पत्र देते हुए नगर निगम क्षेत्र में हरा व गुलाबी और ग्रामीण क्षेत्र में काला-पीला रंग के ऑटो चलाने के नये कानून पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. यह नियम एक अप्रैल से लागू होना है. संघ के जिला अध्यक्ष लखपति सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र बलियापुर, गोविंदपुर,

बरवाअड्डा से ऑटो चलकर धनबाद नगर निगम क्षेत्र पहुंचता है और अभी तक जिला प्रशासन ने ऑटो चालक व मालिकों को सूचना नहीं दी है कि ऑटो कहां से कहां तक चलेगा. अगर रूट बनाने से पहले प्रशासन एक अप्रैल से नया नियम को लागू करता है तो संघ इसका विरोध करेगा. जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में प्रशांत मंडल, काली महतो, सानू खान, नारायण मंडल, बाबू व किशोर रजक आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version