कुइयां कोलियरी गोदाम में हजारों की संपत्ति लूटी
घनुडीह : तिसरा थाना क्षेत्र के खास कुइयां कोलियरी गोदाम में शनिवार की रात 20-25 की संख्या में हथियारबंद लुटेरों ने दो सुरक्षा गार्डों को बंधक बना कर हजारों रुपये की संपत्ति लूट ली. लुटेरे गोदाम की चहारदीवारी फांद कर घुसे. सुरक्षा गार्ड बलराम बाउरी व श्यामलाल मांझी को हथियार के बल पर बंधक बना […]
घनुडीह : तिसरा थाना क्षेत्र के खास कुइयां कोलियरी गोदाम में शनिवार की रात 20-25 की संख्या में हथियारबंद लुटेरों ने दो सुरक्षा गार्डों को बंधक बना कर हजारों रुपये की संपत्ति लूट ली. लुटेरे गोदाम की चहारदीवारी फांद कर घुसे. सुरक्षा गार्ड बलराम बाउरी व श्यामलाल मांझी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. गोदाम के पीछे के दो कमरों का ताला तोड़ कर जूता, टोपी सहित लगभग 10 हजार की लौह सामग्री लूट कर पीछे के रास्ते से भाग गये. इससे पूर्व मंगलवार की रात भी ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था. पीओ बीके झा ने कहा कि तिसरा थाना में शिकायत की जायेगी.