अधिसूचना जारी. सांसद-विधायकों के खेमे को लगा झटका इंद्रजीत महतो बनाये गये जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष
धनबाद : जिला 20 सूत्री का उपाध्यक्ष भाजपा के इंद्रजीत महतो को बनाया गया है. सरकार के इस फैसले से भाजपा के सांसद-विधायकों के उस खेमें को झटका लगा है, जो इस पद के लिए लॉबिंग कर रहे थे. इंद्रजीत जिला परिषद के सदस्य भी हैं. धनबाद : जिप सदस्य एवं भाजपा के निवर्तमान जिला […]
धनबाद : जिला 20 सूत्री का उपाध्यक्ष भाजपा के इंद्रजीत महतो को बनाया गया है. सरकार के इस फैसले से भाजपा के सांसद-विधायकों के उस खेमें को झटका लगा है, जो इस पद के लिए लॉबिंग कर रहे थे. इंद्रजीत जिला परिषद के सदस्य भी हैं.
धनबाद : जिप सदस्य एवं भाजपा के निवर्तमान जिला महामंत्री इंद्रजीत महतो को जिला बीस सूत्री समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है. राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.
रविवार को जारी सूची के अनुसार इंद्रजीत महतो उपाध्यक्ष, जबकि भाजपा के मोती लाल मुर्मू (टुंडी), बादल रविदास (निरसा), सुमेधा राजलक्ष्मी (बाघमारा), बलराम साव (गोविंदपुर), विकास सिंह चौधरी (सियालगुदरी), सरदार मंजीत सिंह (निरसा) और आजसू के धर्मेंद्र कुमार महतो (सिजुआ) व संतोष कुमार महतो (नरकोपी, तोपचांची) को सदस्य बनाया गया है.
नवगठित समिति में आजसू को भी मिला स्थान
कौन हैं इंद्रजीत महतो
इंद्रजीत महतो बलियापुर से जिला परिषद सदस्य हैं. उनकी पत्नी तारा देवी इसके पहले जिला परिषद सदस्य थी. श्री महतो पिछले 12 वर्षों से भाजपा के जिला पदाधिकारी हैं. एक बार जिला मंत्री, दो बार जिला उपाध्यक्ष तथा एक बार जिला महामंत्री रह चुके हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष पद के भी दावेदार थे. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट के लिए भी गंभीर दावा किया था.
जिम्मेवारी बखूबी निभायेंगे : इंद्रजीत
नये बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे बखूबी निभायेंगे. कोशिश होगी कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाएं ज्यादा से ज्यादा क्रियान्वित हो. भ्रष्टाचार पर रोक लगे. मनरेगा के तहत यहां के मजदूरों को काम मिले व समय से मजदूरी का भुगतान हो. जिले के सभी जन प्रतिनिधियों से सहयोग लेंगे. चल रही कल्याण योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे.