रख-रखाव के अभाव में खंडहर में तबदील हुआ बंगला व फ्लैट
भौंरा : पूर्वी झरिया क्षेत्र के दर्जनों बंगला व फ्लैट रखरखाव के अभाव में खंडहर में तबदील हो गया है. इसके बाद भी क्षेत्रीय प्रबंधन का इस पर ध्यान नहीं है. दूसरी ओर, कई मजदूर व क्लर्क आवास के लिए कोलियरी व क्षेत्रीय कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : […]
भौंरा : पूर्वी झरिया क्षेत्र के दर्जनों बंगला व फ्लैट रखरखाव के अभाव में खंडहर में तबदील हो गया है. इसके बाद भी क्षेत्रीय प्रबंधन का इस पर ध्यान नहीं है. दूसरी ओर, कई मजदूर व क्लर्क आवास के लिए कोलियरी व क्षेत्रीय कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
फ्लैट खंडहर में बदले
भौंरा सात नंबर गेस्ट हाउस के समीप डी टाइप में दो मंजिला फ्लैट है. उसमें चार अधिकारी रहते थे. आज यह फ्लैट खाली पड़ा हुआ है. इसका फायदा उठाते हुए चोर फ्लैट में लगी पाइप, पंखा, दरवाजा, खिड़की व नाली की ईंट को उखाड़ कर ले जा रहे हैं. जल्द ही फ्लैट खंडहर में बदल जायेगा.
बंगला का भी हाल बेहाल
क्षेत्र के अधिकारी बंगलों का भी हाल बेहाल है. भौंरा अस्पताल मोड़ के समीप पूर्व परियोजना पदाधिकारी के दो व पूर्व जीएम पीके राय का बंगला वर्षों से खाली पड़ा हुआ है. यहां से भी चोर दरवाजा, खिड़की, अलमीरा, पंखा, ग्रील-गेट आदि की चुरा कर ले जा रहे हैं.