अांदोलन. बरारी के ग्रामीणों को मिला मासस का साथ, हुए एकजुट
कंपनी के खिलाफ किया प्रदर्शन मासस नेताओं के मुताबिक आउटसोर्सिंग चालू होने से लोदना क्षेत्र की एकमात्र चालू कोलियरी बरारी छह नंबर बंद हो जायेगी. इससे आठ सौ मजदूर व दो सौ ठेका मजदूर बेरोजगार हो जायेंगे. जोड़ापोखर : सुशी आउटसोर्सिंग के खिलाफ बरारी छह नंबर खदान के समीप ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. नेतृत्व मासस […]
कंपनी के खिलाफ किया प्रदर्शन
मासस नेताओं के मुताबिक आउटसोर्सिंग चालू होने से लोदना क्षेत्र की एकमात्र चालू कोलियरी बरारी छह नंबर बंद हो जायेगी. इससे आठ सौ मजदूर व दो सौ ठेका मजदूर बेरोजगार हो जायेंगे.
जोड़ापोखर : सुशी आउटसोर्सिंग के खिलाफ बरारी छह नंबर खदान के समीप ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. नेतृत्व मासस नेता सबुर गोराईं ने किया. श्री गोराईं ने कहा कि गुंडों के बल पर प्रबंधन सुशी आउटसोर्सिंग को चलाना चाहता है. इसके खिलाफ ग्रामीण आंदोलन करेंगे. आउटसोर्सिंग चालू होने से लोदना क्षेत्र का एकमात्र चालू कोलियरी बरारी छह नंबर बंद हो जायेगी. इससे आठ सौ मजदूर व दो सौ ठेका मजदूर बेरोजगार हो जायेंगे.
साथ ही, ब्राह्मण बरारी, बागडिगी, नुनूडीह, बरारी छह नंबर, पांच नंबर के लोगों का घर उजड़ जायेगा. इसको लेकर ग्रामीण सात अप्रैल को मोदीभीठा मैदान में आमसभा करेंगे, जिसमें मासस अध्यक्ष आनंद महतो, विधायक अरूप चटर्जी आदि भाग लेंगे. 18 अप्रैल को ग्रामीण लोदना महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करेंगे. प्रदर्शन करने वालों में मो आजाद, मोहन ठाकुर, दिलीप रजक, सलीम आजाद, नेपाल कर्मकार, राजू नोनिया, अरुण नोनिया, बिजली देवी, पार्वती चक्रवर्ती, आलो चक्रवर्ती, उर्मिला देवी, सोनिया देवी, गीता देवी, रवींद्र पासवान, प्रभात चक्रवर्ती, नयन चक्रवर्ती, रमेश्वर विश्वकर्मा, शिवपूजन पासवान आदि थे. इसके पहले सभी ने बैठक कर आगे की रणनीति बनायी.